भूपेश बघेल सरकार कि महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ
मोहम्मद फहीम, 9826184908,7987977011
रायपुर। 1नवम्बर को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा मेडिकल वेंन को हरी झंडी दिखाकर किया गया इस योजना के अंतर्गत निर्धन गरीब परिवार का बी पी, शुगर, मलेरिय, पीलिया, ड़ेंगू, एचआईवी, सिकलिंन, ecg, पेशाब जांच सहित 31प्रकार की बीमारियों की जांच निःशुल्क की जायेगी जांच के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाई भी दी जाएगी। इसी कड़ी में आज पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड-57 में मेडिकल वेन से इलाज प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के शभापति प्रमोद दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। जांच शिविर के कार्यक्रम मे वार्ड के गड़मान्य नागरिक सहित इलाज करवाने लोग शामिल हुए।
जांच 1 नवम्बर से 3 नवबंर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3बजे सामुदायिक भवन बैरन बाज़ार में किया जायेगा।