जो बाइडन बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति
पेंसिलवेनिया जितने के बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के 46वे राष्ट्रपति चुने गए। रिपोर्ट के अनुसार, सीक्रेट सर्विस ने एजेंटों के एक अतिरिक्त दस्ते को डेलावेयर के विल्मिंगटन स्थित बाइडेन के प्रचार कार्यालय की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। वहीं, कार्यालय के आसपास स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है। बता दें की जो बाइडेन अमेरिकी राजनेता हैं, जो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 2009 से 2017 तक उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। यह 47वें उपराष्ट्रपति हैं और बराक ओबामा के साथ दो बार साथ चुनाव लड़ चुके हैं।