रायपुर 19 नवम्बर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस भवन गांधी मैदान में श्रीमती इंदिरा गांधी कि जयंती मनायी गयी । इस अवसर शहर अध्यक्ष गिरीश दूबे सहित कई नेता व कार्यकर्ता ने पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर नमन किया। एवं उन्हे श्रधांजलि अर्पित की । इंदिरा गांधी का जन्म उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में 19 नवबंर 1917 को हुआ था । उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न और अंतरराष्ट्रीय सम्मान लेनिन नीस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर गिरीश दूबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के द्वारा देशहित में किये गये कार्यों को आज भी जनता नहीं भूली है ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा प्रमोद चौबे प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल अशोक बानी शहर प्रवक्ता मोहम्मद फ़हीम बंशी कनोजे ब्लाक अध्यक्ष सुनीता शर्मा प्रशांत ठेंगड़ी नवीन शब्बीर खान चन्द्राकर मुन्ना मिश्रा माधो छुरा मलिका प्रजापति सुजीत चौबे अविनय दूबे विष्णु क़ीमत साहू राजेश ठाकुर अशवनी साहू शिव वर्मा राजू नायक उमैर सलमान रफीक भाई राजेश चौबे मन्नू अमर प्रचनी कृष्णकांत विजय लक्ष्मी आरती उपाध्याय योगेश दिक्चीत तबसुम शिव वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस भवन गांधी मैदान मे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी
• Repoter Pooja Verma