मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम बस्तियों मे पहुँचा स्लम बस्तियों में खुशी की लहर


मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम बस्तियों मे पहुँचा स्लम बस्तियों में खुशी की लहर


 


मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ के दूसरे दिन रायपुर नगर निगम 70 वार्डों के लिए प्रथम चरण में 15 चलित चिकित्सा वाहन से सभी जोनों स्वास्थ्य जाँच कि सुविधा आरम्भ हो चुका है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकायों में निवासरत स्लम छेत्रो के नागरिकों श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। स्लम छेत्र में निवासरत नागरिको छोटी मोटी बीमारी के बार अस्पताल जाना पड़ता था जिससे उन्हें श्रमिक एवं गरीबों का आर्थिक नुकसान होता था अब इस योजना से एम बी बी एस डॉक्टर कि सम्पूर्ण टीम के द्वारा गूढवर्ता पूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श जाँच कर उपचार किया जाएगा।


पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 में शहर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद फहीम के द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर इस योजना कि विस्तृत जानकारी दी गयी स्लम बस्तियों में इस योजना का लाभ पाकर श्रमिक गरीब परिवारों में खुशी की लहर है। इस योजना के शुभारंभ के लिये स्लम बस्तियों के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति आभार प्रगट कर धन्यवाद दिया और उनके उज्वल भविष्य कि कामना की साथ ही वार्ड पार्षद सभापति प्रमोद दुबे जी को भी धन्यवाद दिया।