पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 में कोवीड19 जांच के लिये लगा शिविर
रायपुर 05 नवम्बर। गुरुवार पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड57 में कोवीड 19 जाँच के लिये सामुदायिक भवन बैरन बाज़ार में एक दिवसीय जांच शिविर लगाया गया शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला जाँच शिविर में कोरोना संबंधित लक्छण वाले मरीजों का परीक्षण किया गया जाँच शिविर में गर्भवती महिलाएं भी अपनी कोरोना जांच कराने पहुची शिविर में मोहम्मद फहीम के द्वारा कोरोना 19 से बचने के लिए मास्क पहनना फिज़िकल डिस्टेंस व हाथो को बार बार साबुन से धोने व सेनेटाइजर करने के ज़रूरी उपाय बताए गए ।शिविर में पहुचे लोगो ने पार्षद सभापति प्रमोद दुबे का धन्यवाद दिया।