पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 में गार्ड़न के जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमिपूजन


पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 में गार्ड़न के जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमिपूजन


 


03 नवम्बर 2020। पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड शैलेन्द्र नगर में ऐस बी आई गार्डन व विद्या गार्डन के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे रायपुर शहर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद फहीम सहित वार्ड के गड़मान्य नागरिक उपस्थित थे विगत कई वर्षों से दोनों गार्डन कि स्थिति ख़राब थी वहाँ के निवासियों को गार्डन में घूमने फ़िरने में असुविधा का सामना करना पड़ता था सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि दोनों गार्डन को 54 लाख रुपए की राशि से सर्वसुविधायुक्त खूबसूरत गार्डन बनाया जायेगा जिसमे चारो ओर विद्युत व्यवस्था भी रहेगी इस कार्य के लिए शैलेन्द्र नगर के निवासियों ने सभापति प्रमोद दुबे जी का आभार प्रकट किया।