भगवान पर सच्ची श्रद्धा रखने से ही सुख - शांति मिलता हैं- रामानारायण पाण्डेय
सर्वव्यापी संपादक के घर में चल रहे श्रीमदभगवद्गीता कथा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष कौशिक
सर्वव्यापी संपादक तरुण कौशिक के दिवगंत भाई के वार्षिक श्राद्ध में चल रहा श्रीमद्भागवत कथा
बिलासपुर । सर्वव्यापी के संपादक तरुण कौशिक के अनुज व सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त लिपिक बी.आर. कौशिक के सुपुत्र दिवगंत अरुण कौशिक के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर आयोजित सर्वव्यापी के संपादक तरुण कौशिक के निवास आर्या कालोनी रोड तिफरा, बिलासपुर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा गीता का आज पांचवे दिन हैं। श्रीमद्भागवत कथा गीता महापुराण के कथावाचक हरदीकला (टोना) के पंडित रामनारायण पाण्डेय हैं। कथावाचक पंडित रामनारायण पाण्डेय ने कहा कि मनुष्य को भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने से सुख शांति व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं । मनुष्यों को मन में कभी भी अहंकार का भाव नहीं रखना चाहिए । इस आयोजन में सुबह - शाम आरती के पश्चात महिलाओं, मानस मंडली, जसगीत मंडली द्वारा विशेष रुप से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 21 नवम्बर को हैं।
छत्तीसगढ़िया गायक दे रहे प्रस्तुति वहीं सर्वव्यापी के संपादक तरुण कौशिक के निवास में चल रहे श्रीमद्भागवत गीता कथा में छत्तीसगढ़िया गायक ओम परमानंद वैष्णव अपने टीम के साथ अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
सर्वव्यापी के संपादक तरुण कौशिक के अनुज दिवंगत अरुण कौशिक के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर आयोजित श्रीमदभगवद्गीता कथा में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने पहुंचकर भागवत कथा का रसपान किया।