वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल जी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा राजीव भवन रायपुर में "ख़िराज़े अक़ीदत" पेश की
तीन बार के लोकसभा सांसद और पाँच बार राज्यसभा सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल जी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा राजीव भवन रायपुर में "ख़िराज़े अक़ीदत" पेश की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रशेखर शुक्ला जी, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री इम्तियाज़ हैदर जी मुख्य रूप से उपस्थित थे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदाधिकारीगण हैदर अली, रिजवान हमीदी, मोहम्मद सरोश, जसकरण सिंह राणा, अभिषेक शुक्ला, जावेद नकवी, अकील हैदर, जुबेर आलम, मोहम्मद सिद्दीक, तेजिंदर सिंह होरा, फिरोज खान, ज़िया अहमद, मोहम्मद शाहिद, इनायत अली, गुरमीत सिंह, शहाबुद्दीन अली, जुनैद हुसैन, इनायत भाई, ज़ीशान भाई, मोहम्मद लाईक, मज़हर इक़बाल समेत अन्य कार्यकर्ताओ ख़िराज़े अक़ीदत पेश कर उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ की।