विधायक धनेन्द्र साहू की पहल से भलेरा मे बना नवीन सोसाइटी-ग्रामीणों ने आभार जताया


 


विधायक धनेन्द्र साहू की पहल से भलेरा मे बना नवीन सोसाइटी-ग्रामीणों ने आभार जताया


आरंग- भलेरा/ धनेन्द्र साहू विधायक अभनपुर के प्रयास से गौरभाट सोसाइटी को बिभक्त कर ग्राम भलेरा मे नवीन सोसाइटी पंजीयन क्रमांक 666 गठन किया गया। जिसके अंतर्गत भलेरा - गिधवा - खपरी तीनों गांवों के किसान खाद बीज आसानी से प्राप्त कर सकेगे साथ ही वर्ष 2020 _ 2021 से अपने उपज बेच सकेंगे क्षेत्र के किसानों ने नवीन प्राथमिक कृषि साख केन्द्र भलेरा को बनाये जाने पर सरपंच मीना साहू पंचगण ग्रामीण जन बिसहत साहू टिकम साहु माखन साहु कुंजलाल भुलउ चन्दरकुमार भानू साहू सजन सहित ग्रमीणो ने खुशी व्यक्त करते हुए माननीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।