• Altaf hussain 
छग राज्य वक्फ बोर्ड के द्वारा विगत वर्ष अक्टूबर में सात सदस्यीय पर्यवेक्षक दल जगदलपुर स्थित अंजुमने इस्लामिया कमेटी के वक्फ संपतियों के सुरक्षा प्रबंध निगरानी संबन्धी कारणों को ज्ञात करने हेतु गठन किया गया था जिनके द्वारा सूक्ष्मता पूर्वक जांच परीक्षण इत्यादि करने पर अनेक वित्तीय अनियमितता एवं गड़बड़ी पाई गई जिसकी समस्त रिपोर्ट तैयार कर छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री सलाम रिज्वी को अवगत कराया गया जिसे संज्ञान में लेकर चेयरमैन सलाम रिज्वी द्वारा अंजुमने इस्लामिया कमेटी जगदलपुर के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यों पर रोक लगाकर वक्फ बोर्ड की ओर से प्रशासक नियुक्त कर दिया गया उक्त कार्यवाही को लेकर छग राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विधि सलाहकार दो दिवसीय जगदलपुर प्रवास पर रहते हुए गड़बड़ी में संलिप्त पदाधिकारी एवं व्यक्तियों पर वैधानिक आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करेंगे श्री रिज्वी ने कहा है कि वक्फ संपतियों पर जबरिया बेजा कब्जा या अतिक्रमण करने वाले तथा उसे नुकसान पहुंचा कर खुर्दबुर्द करने वाले दोषी व्यक्ति अब हरगिज बख्शे नही जाएंगे वही प्रदेश भर के मजारों मस्जिदों एवं वक्फ संपतियों में वर्षों से किराएदार जो सर्व सम्पन्न है फिर भी अल्प राशि किराया देकर वर्षों से एक तरह से बेजा कब्जा किए हुए है उनके द्वारा निगरानी चंदे और किराया के रूप में मिलने वाली अल्प राशि को नए वित्तीय वर्ष में बढ़ाया जाएगा तथा अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर वक्फ संपतियों को अधीन में लेकर निर्धारित नवीन किराया दर लागू कर उक्त राशि का उपयोग समाजिक उत्थान में किया जाएगा