बरबसपुर ग्राम पंचायत को विकास के लिए नही मिल रहा सहयोग शासन से - सरपंच सत्यवती महेंद्र प्रताप सोनवानी
विकास खण्ड व जिला महासमुंद के अंतर्गत नदी के तराई क्षेत्र में बसा है ग्राम बरबसपुर जहां पर सभी ग्रामीण कृषक है तथा क्षेत्र में लगभग सभी विकास कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच एव समस्त पंचगण कटि बद्ध है परन्तु वर्तमान कोरोना काल के चलते शासन की ओर से क्रियान्वित योजनाओ की मिलने वाली राशि में हो रही देरी से बहुत सी योजनाएं लंबित है जिसे वास्तविक धरा में लाने ग्राम बरबसपुर पंच सरपंच प्रयासरत है ग्राम विकास के संदर्भ में सहज, सरल, मृदुभाषी सरपंच श्रीमती सत्यवती महेंद्र प्रताप सोनवानी ने बताया कि प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी के सफल क्रियान्वयन हेतु लगभग दस एकड़ की वृहद भूभाग में गौठान निर्माण किया जा रहा है जिसमे गाय के चारा पानी हेतु टँकी निर्माण किया गया है जिसकी संख्या बीस के करीब बताई गई जहां 110 आवारा पशुओं को देखरेख एव चारा दाना पानी उपलब्ध कराया जा रहा है उनके चराई हेतु दो चरवाहे नियुक्त किए गए है जो उनके देखरेख में सदैव तत्पर रहते है गौठान निर्माण बहुत मद्धम गति से हो रहा है इसकी मूल वजह शासन प्रशासन से गौठान व्यवस्था एव रखरखाव हेतु पर्याप्त राशि नही मिल पा रही है जिससे शासन की उक्त महत्वाकांक्षी योजना में भी एक प्रकार से ग्रहण लगा हुआ है इसके पीछे की वजह भी पूरे देश मे संक्रमण के रूप में फैले कोरोना वायरस को ही माना जा रहा है सरपंच श्रीमती सत्यवती महेंद्र प्रताप सोनवानी ने आगे बताया कि गौठान सहित अन्य क्षेत्र जिसमे तालाब गहरीकरण इत्यादि सम्मिलित है कोरोना काल मे मनरेगा के तहत 500 से ऊपर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया गया वही पन्द्रह महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक स्वावलबन बनाने के उद्देश्य से उन्हें रोजगार मूलक कार्यों में संलिप्त किया जाएगा जिस में कई नई योजनाएं निर्मित की जा रही है गौठान में सब्जी उत्पाद मत्स्य पालन एव अन्य योजनाओं का सफल कार्यक्रम निर्मित तभी संभव होगा जब प्रशासन की ओर से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा आर्थिक अभाव की वजह से गौठान निर्माण में शेड निर्माण सहित अनेक कार्य नही हो पा रहा है या बहुत ही धीमी गति से हो रहा है गोबर खरीदी को लेकर उन्होंने बताया कि अभी इसे क्रय नही किया जा रहा है जब गौठान अपने मूल स्वरूप में निर्माण हो जाएगा तब गोबर खरीदी प्रारंभ किया जाएगा पश्चात बर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण कर उसका विक्रय भी प्रारंभ किया जाएगा यही कारण है आर्थिक आभाव के चलते ग्राम गौठान निर्माण में हो रहे देरी के कारण ही अब तक गौठान प्रबन्ध समिति एव अन्य समितियों का गठन भी लंबित है
सरपंच श्रीमती सत्यवती महेंद्र प्रताप सोनवानी आगे बताती है कि ग्राम के सभी ग्रामीण प्रबुद्धजनों,महिलाओं, युवाओं,एव बुजुर्गों का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त हो रहा है अभी ग्राम में बहुत सी योजनाएं प्रस्तावित है जिसमे गंगा घाट का निर्माण ग्राम क्षेत्र में गौरव पथ निर्माण जो प्रधानमंत्री सड़क से लेकर पंचायत भवन तक कराना है ,आवारा पशुओं तथा गजदल से फसल सुरक्षा हेतु फर्शी द्वारा बाउंड्री वॉल निर्माण से ग्राम सुरक्षा सहित ग्राम को एक मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करना लक्ष्य है श्रीमती सत्यवती महेंद्र प्रताप सोनवानी ने आगे बताया कि ग्राम में ही नए नाली का निर्माण भी किया जाना है उसके नीचे बिछे पाइप लाइन का नवीनीकरण प्रस्तावित है खनिज मद से भी अब तक कोई विशेष कार्य संपादित नही हो पाया है आर्थिक सहयोग के लिए संसद महोदय, क्षेत्रीय विधायक सहित जनपद कार्यालय में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत किया जा चुका है परन्तु अब तक इसके कोई सारगर्भित परिणाम सामने नही आए है श्रीमती सत्यवती महेंद्र प्रताप सोनवानी ने बताया कि वर्तमान कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन राशि से ग्राम में स्वच्छता अभियान सहित साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है इसके लिए बीच बीच मे ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाता है सोशल डिस्टेंसिंग एव मास्क उपयोग से स्वयं की सुरक्षा हेतु समय समय पर कार्यक्रम द्वारा उन्हें सुरक्षा के उपाय बताए जाते है ग्राम क्षेत्र में रसायनिक छिड़काव इत्यादि भी किया जाना है उन्होंने आगे बताया कि ग्राम बरबस पुर को स्वच्छ निर्मल एव आदर्श ग्राम बनाने के लिए यथा संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि ग्राम क्षेत्र में विगत पांच वर्षों में ग्राम के अनेक क्षेत्रों में अतिक्रमण किया गया है उसे भी परस्पर सामंजस्य स्थापित कर मुक्त करना भी ग्राम विकास में एक नया अध्याय स्थापित करने के समान है जिसके लिए प्रयास जारी है ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु शिक्षा की पर्याप्त व्यवस्था कराना है पढाई तुंहर द्वारा के माध्यम से बच्चों के शिक्षा के लिए बैठक किया गया था परन्तु कोरोना संक्रमण में किसी प्रकार का रिस्क नही लिया गया है यथा संभव राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षा प्रारंभ किया जाएगा वही पीडीएस राशन का लाभ ग्राम के समस्त हितग्राहियों को प्राप्त हो रहा है वही वृद्धों निःशक्त जनों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता हैं।