पारा गांव ग्राम पंचायत में पढ़ाई तुंहर पारा में सहमति नही बनी बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया
रायपुर । शासकीय हाई स्कूल पारागॉव में ग्राम शिक्षण विकास समिति ग्राम पंचायत पारा गांव के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में लॉक डाउन में शिक्षा को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिसमें मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल के बच्चों की भावी शिक्षा कों लेकर मंथन किया गया जिसमे मोहल्ले स्तर पर घर,सामुदायिक भवन पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत शिक्षा को लेकर चर्चा की गई मगर परस्पर विचार नही बन पाया क्योंकि बच्चों एव शिक्षकों की दैनिक नित कर्म शौचालय, मूत्रालय सहित अन्य असुविधाएं के चलते एकमत निर्णय नही लिया गया तथा असमंजस की स्थिति में उक्त निर्णय को स्थगित कर दिया गया एव ग्राम पंचायत के द्वारा पारा, मुहल्ला में कक्षा लगाने सहमति नही दी गई तथा लाउड स्पीकर सहित अन्य व्यवधान को कक्षा सुचारू रूप से परिचालन में असंभव बताया इस अवसर पर ग्राम पंचायत पारागांव के सरपंच सहित सभी पंचगण शिक्षक शिक्षिकाएं विशेष रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर बैठक में ही जरूरत मंद बच्चों को ग्राम पंचायत शिक्षण विकास समिति पारा गांव के द्वारा अध्यनरत बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री भी वितरित किया गया पाठ्यपुस्तक वितरण पारागॉव सरपंच दिपेश्वरी पाल, सरपंच पति नारायण पाल, उप सरपंच मनोज पाल, संतु पाल, बसन्त कुंभकार, राम लाल सोनकर,कलीन्द्री साहु, मनीष निषाद,गायत्री पाल, सलीमा कुरैशी उपस्थित थे बैठक का संचालन जी आर टण्डन,हेड मास्टर (प्रभार) सहित सोहन शर्मा लखन कुंभकार मोहन टण्डन आदि पारा गांव के सम्माननीय निवासी उपस्थित थे।उन्होंने