जानें क्या होगा 28 सितंबर के बाद, लॉकडाउन रायपुर छत्तीसगढ़ में
रायपुर में 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या 28 सितंबर के बाद लॉकडाउन लगेगा या खत्म हो जाएगा। बहरहाल रायपुर में लॉकडाउन को लेकर वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को रायपुर के लॉकडाउन को लेकर समीक्षा की जाएगी। इस दौरान 21 तारीख से लगे लॉकडाउन के बाद 28 तारीख तक के रायपुर जिले में कोरोना के मामलो व कोरोना से जुड़ी रिपोर्ट पर गौर किया जाएगा। कृषिमंत्री व रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे यह समीक्षा करेंगे। जिसके बाद ही लॉकडाउन आगे बढ़ाने या खत्म करने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि मोहम्मद अकबर ने कहा कि लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन होता है। लेकिन आगे लॉकडाउन का फैसला समीक्षा के बाद तथा व्यापारी समेत विभिन्न वर्गों से चर्चा करके ही लिया जाएगा।