सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू ग्राम गनौद में उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रयासरत


सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू ग्राम गनौद में उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रयासरत


 


रायपुर। वर्तमान ग्राम में आयुर्वेद औषधालय है परन्तु ग्राम वासियों लंबे समय से उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग को ध्यान में रखते हुए आधुनिक उपचार व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ करने के उद्देश्य से ग्राम मे उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने पर भी सहमति बनी है इसके लिए सरपंच प्रयासरत है। समाजिक सौहद्रता समरसता एव मौलिक,आधारभूत ढांचागत व्यवस्था का कुशल एवं सुचारू ढंग से सुव्यवस्थिय सफल क्रियान्वयन ही विकसित ग्राम का मूलमंत्र माना जाता है और यह विकास केवल शहर के गगन चुंबी इमारतों एव सुसज्जित व्यवस्थापन देखने से ही भान नही होता अपितु पिछड़े क्षेत्र में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति को उसका लाभ प्राप्त हो सके तथा अन्य सनिर्माण माध्यम से ग्राम को उन्नत शील विकसित होते देश के समकक्ष खड़ा कर सके यह कथन नवा रायपुर से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम गनौद के सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू का है जो सुशिक्षित होने के साथ सौम्य सरल मृदुभाषी है एवं ग्राम के सर्वांगीण विकास में वे कहां तक अपने ग्राम गनौद मतदाता एवं ग्रामवासियों के मंशानुरूप जिन्होंने उन्हें ग्राम विकास के नाम पर अपना कीमती मत देकर विजयी बनाया उनके विश्वास पर वे कहां तक खरा उतरती है उसी जद्दोजहद में वे लगी हुई है। सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू का परिवारिक पृष्ठ भूमि राजनीति रहा है बड़े भाई कोमल सिंह साहू पूर्व में सरपंच रह चुके है माता हिरमौतीन बाई पूर्व जनपद सदस्य एव सहकारी समिति में उपाध्यक्ष रही है चिंगारी महिला संघर्ष समिति का सफल संचालन करते हुए उन्होंने ग्राम गनौद में शराब बंदी करवाया जो एक मिसाल के तौर पर अविस्मरणीय है पांच हजार की आबादी वाले ग्राम गनौद विकास खंड एवं विधान सभा आरंग में लगभग दो हजार मतदाता है जहां की सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी डागेश्वर साहू का कथन है कि ग्राम की समस्त मूलभूत समस्या का निराकरण करना उनका प्रथम लक्ष्य है फिर भी कोरोना संक्रमण काल मे मनरेगा के तहत ग्रामीणों को आर्थिक सुदृढ़ता के चलते एक हजार लोगों को कार्य संपादित करवाया तथा उन्हें महामारी के विकट काल मे आर्थिक रूप से सुदृढ़ता प्रदान की उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल मे ही अनेक जन मूलभूत कल्याणकारी कार्य सम्पन्न कराए गए जिसमे ग्यारह तालाब में गहरीकरण कराया गया पदुम धरसा मुख्य सड़क से नाला तक मुरुम मिट्टी से निर्माण कर पहुंच मार्ग दुरुस्त किया गया ,वही सड़क के मध्य 3 पाइप डाल कर वर्षा ऋतु में होते आवागमन अवरुद्ध को सरलीकरण किया गया बता दे कि ग्राम गनौद में सर्वाधिक चौदह तालाब है जिसमे भी मछली पालन सहित सिंघाड़ा फसल उत्पाद कर दो फसल ली जा रही है। बहरहाल, ग्रामीणों के आर्थिक लाभ प्रदाय के उद्देश्य से उपरोक्त कार्य संक्रमण काल मे सम्पन्न कराए गए ताकि किसी भी ग्रामीण को आर्थिक परेशानी न उठानी पड़े साथ ही सुखा राशन भी ग्राम क्षेत्र में वितरण किया गया उन्होंने बताया कि पंचायत भवन से कोल्हान नाला तक एक किलोमीटर नाला निर्माण कार्य संपादित किया गया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा से जलभराव की स्थिति में साफ सफाई सहित गहरीकरण कार्य करवाया गया सरपंच प्रतिनिधि डागेश्वर साहू ने बताया कि पूसऊ तालाब से घोड़गी तालाब तक नाला साफ सफाई एव गहरीकरण कार्य करवाए गए उन्होंने बताया कि समस्त मानव दिवस संख्या 5278 रही है सरपंच प्रतिनिधि डागेश्वर साहु ने आगे बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य भी ग्राम में सुचारू रूप से जारी है उन्होंने कहा कि ग्राम में 25 महिला समूह को आर्थिक सुदृढ़ता एवं स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से व्यापक पहल की जा रही है उनके लिए ग्राम में भू आबंटन कर बाड़ी में साग सब्जी उत्पाद को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमे मां शक्ति महिला स्वसहायता समूह, मां लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह द्वारा मौसमी फसल का उत्पाद कर लाभ अर्जित किया जा रहा है जिसके तहत उन्हें शासन से भी अनुदान प्राप्त हो रहा है। सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी डागेश्वर साहू ने अपनी भावी योजना अंतर्गत प्रस्तावित विकास के बारे में संक्षिप्त जनकरी देते हुए बताया कि सर्वाधिक तालाब वाले ग्राम गनौद में तालाब में पचरी निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है इसके अलावा कंक्रीट सड़क, सार्वजनिक शौचालय, नाली निर्माण, नलजल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की सुचारू व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकता के अलावा युवाओं के शारीरिक बौद्धिक विकास के लिए हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, खेल मैदान , मिनी स्टेडियम, आदि की मांग की जाएगी वर्तमान ग्राम में आयुर्वेद औषधालय है। परन्तु ग्राम वासियों लंबे समय से उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग को ध्यान में रखते हुए आधुनिक उपचार व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ करने के उद्देश्य से ग्राम मे उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने पर भी सहमति बनी है जिसे शीघ्र अमल में लाया जाएगा छग शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी के सफल क्रियान्वयन हेतु योजना बना कर भेजी गई है जिस पर भी कार्य किया जाना है वर्तमान में कोविड 19 कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लोगों में जन जागरूकता लाई जा रही है साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए है सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू ने बताया कि ऐसे अनेक मौलिक कार्य संपादित किया जाना शेष है जिसे पन्द्रहवें वित्त योजना के तहत मिलने वाली राशि से किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान समय आरंग विकास खंड में जितने भी पंचायती राज में विकास कार्य हो रहे है उसमें माननीय शिव डहरिया जी मंत्री नगरीय प्रशासन छग शासन का विशेष योगदान है उनके दिशा निर्देश,एवं मार्गदर्शन में ही ग्राम पंचायतों में विकास की बयार बह रही है साथ ही ग्राम के समस्त बीस वार्ड के पंचगण का भी उन्हें विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ग्राम पंचायत गनौद के उपसरपंच डोमनलाल साहू,सचिव घनश्याम यादव,रोजगार सहायक सुरेश गिलहरे पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र के विकास कार्यों में कंधे से कांधा मिलाकर कार्य को सम्पन्न करवा रहे है यही नही कोरोना काल की आपात स्थिति में भी कार्यस्थल में ही मजदूरी भुगतान किया गया जो क्षेत्र में एक मिसाल है। सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी डागेश्वर साहू का मत है कि कोरोना काल मे आम जन के स्वस्थ्य सुरक्षा दृष्टिकोण से कार्य की गति संतोषजनक है परन्तु उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगामी नव वर्ष में होने वाले तेज गति विकास कार्य से यह उक्ति सार्थक होगी जिसमे देश के पूर्वजों की परिकल्पना के अनुसार कि असल भारत महानगरों और शहर की चकाचौंध में नही बल्कि वहां के ग्राम क्षेत्र में बसता है यह तस्वीर प्रदेश के ग्राम क्षेत्र में भी दृष्टिगोचर होगी।